रांची: रांची ATS की स्पेशल कोर्ट (special court) में गैंगस्टर (Gangster) अमन श्रीवास्तव की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अमन को बेल देने से इनकार करते हुए उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है। बता दें कि अमन श्रीवास्तव के खिलाफ कांड संख्या (case number) 10/2023 दर्ज की गई है।
गैंग के दो सदस्यों ने दिया अमन के खिलाफ बयान
अमन श्रीवास्तव की ओर से अधिवक्ता अनिल कंठ और अधिवक्ता (advocate) अश्विनी प्रिया ने बहस की। मामले में अमन को उसके गैंग के दो सदस्यों के बयान के आधार पर आरोपी बनाया गया था। जिन्हें ATS की टीम ने रंगदारी और वसूली के लाखों रुपयों के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया था।