कोडरमा : मरकच्चो थाना क्षेत्र के मध्य पंचायत के प्रेमनगर, जामू गांव के में तीन युवकों पर एक महिला ने घर घुसकर मारपीट, गाली गलौज करने का आरोप (Assault, Abuse Case) लगाया है।
इसी के साथ मरकच्चो थाना में इस घटना का आवेदन भी दिया है। आवेदन के अनुसार तीनों युवक महिला के घर के पास शराब पी कर शोर मचा रहे थे।
जिससे तंग आकर महिला के भैसूर ने उन लोगों को वहां से जाने को कहा। जिससे तीनों भड़क गये और भैसूर को मारते हुए घर के अन्दर आ गए।
1 आरोपी गिरफ्तार
तीनों ने घर के दुसरे सदस्यों से भी गाली-गलौज और मारपीट किया। आरोपियों में रूपम यादव, शुभम यादव और राहुल साव के नाम शामिल हैं।
इनके खिलाफ बैजन्ति देवी (Baijanti Devi) ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके तहत पुलिस ने आरोपी राहुल साव को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।