पलामू: पलामू में एक अजीबो गरीब घटना (Strange incident) सामने आई है। यहां एक युवक को बड़ी अजीब तरीके से ठग (Strange Fraud) लिया गया है।
बता दें कि काम दिलाने का झांसा देकर अनजान व्यक्ति ने युवक से मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और पांच हजार रुपए ठग लिया। इस बात का अहसास होने पर युवक ने मामले में FIR दर्ज कराई।
कैसे हुई ठगी
लेस्लीगंज थानाक्षेत्र, अखोरी पतरा गांव निवासी पंकज राम ठगी (Fraud ) का शिकार हो गया है। उसके गांव में एक व्यक्ति ने खुद को ठेकेदार बताया और पंकज को ट्रैक्टर चालक की नौकरी देने की बात कही थी। युवक ठग की बातों में आ गया और मेदिनीनगर काम करने आ गया।
साहित्य समाज चौक (Sahitya Samaj Chowk) के पास जब दोनों पहुंचे तो अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी रुकवाया, और फ़ोन करने के लिए पंकज से फोन माँगा।
इसी के साथ ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license) बनवाने के लिए 5 हज़ार रूपए भी लिए। कागजात फोटो कॉपी कराने की बात कह कर पंकज को दहेज़ में मिली Apache मोटरसाइकिल JH03X3419 लेकर फरार हो गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पंकज काफी देर तक अज्ञात व्यक्ति का इंतजार करता रहा। लेकिन वह नहीं लौटा। जब पंकज को इस बात का अहसास हुआ तब युवक थाना पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताई। फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच में जुटी है।