रामगढ़: रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग (Ramgarh-Bokaro Main Road) NH-23 के चितरपुर स्थित चॉइस गारमेंट्स के पास TVS Star City Bike संख्या JH02Q5111 और अपाचे बाइक संख्या JH02 AX7273 के बीच ज़ोरदार टक्कर (Accident) हो गई। घटना में एक ही परिवार के पुरुष, महिला और बच्ची समेत 3 लोगों की मौत (Death) हो गई।
क्या है पूरी घटना?
लइयो घाटो निवासी प्रवीण कुमार रविदास गोला पुरबडीह से TVS से अपनी पत्नी अनिता देवी (26), पुत्र अनुराग कुमार (6), पुत्री दिशा कुमारी (6 माह) के साथ अपने घर को जा रहे थे।
इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक अपाचे में सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में पति-पत्नी और बेटी सड़क के दाहिने ओर गिर गए।
और सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने तीनों को कुचल दिया। जिससे तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में 6 साल का अनुराग सुरक्षित बच गया।
ट्रेलर और बाइक जब्त
बता दें कि दुर्घटना के बाद ट्रेलर और अपाची बाइक पर सवार युवक फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल (Ramgarh Sadar Hospital) ले गए।
फरार ट्रेलर को भी गोला थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया। इसी के साथ पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है।