रांची: मांडर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीद बिक्री (Brown Sugar Buying and Selling) करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में अफरोज अंसारी और इकबाल अंसारी (Afroz Ansari and Iqbal Ansari) शामिल है।
अफरोज के पास से 2.6 ब्राउन शुगर, 16 हजार 70 रुपया , एक मोबाइल और इकबाल के पास से 1.8 ग्राम ब्राउन शुगर, 1600 रुपये और एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
ब्राउन शुगर की जा रही खरीद बिक्री
खलारी DSP Ankita Rai ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे-पाली रोड पर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है।
सूचना के बाद इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी (Raid) की गयी।