रांची: अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार (Dinesh Kumar) की अदालत ने मंगलवार को हत्या के एक मामले (Murder Case) में एक महिला सहित आठ लोगों को दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।
इनमें मो. साबिर, उसकी पत्नी निखत परवीन, बेटा साजिद उर्फ माचिस, आसिफ उर्फ मबो, छोटका, दानिश, विक्की और मो. इरशाद उर्फ रैडर शामिल हैं।
लोअर बाजार थाना क्षेत्र से जुड़ा है मामला
यह मामला लोअर बाजार थाना क्षेत्र से जुड़ा है। दोषियों ने कलाल टोली के रहने वाले जैफ आलम की सात दिसम्बर, 2018 को कर्बला चौक के नजदीक सामूहिक हत्या कर दी थी। यह जानकारी अधिवक्ता परमानंद यादव ने दी।