गोड्डा में देसी कट्टा के साथ चार युवक गिरफ्तार

गश्ती दल ने चारों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया, तलाशी के दरमियान उन लोगों के पास एक देसी कट्टा बरामद हुआ

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा: जिले के National Highway-133 पर मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को देसी कट्टा (Desi Katta) के साथ पोड़ैयाहाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी युवक बिहार के बांका जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के केरवार गांव के है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को गश्ती पर घूम रहे गस्ती दल ने पोड़ैयाहाट हंसडीहा मुख्य मार्ग पर अनीता राइस मिल (Anita Rice Mill) के पास एक ही बाइक पर चार युवकों को आते देख गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार चारों युवक गाड़ी रोककर भागने लगे।

गश्ती दल ने चारों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया

गश्ती दल ने चारों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दरमियान उन लोगों के पास एक देसी कट्टा बरामद हुआ।

तत्पश्चात उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गिरफ्तार चारों युवकों में गौतम कुमार यादव, रंजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह और उज्जवल कुमार सिंह है।

Share This Article