पलामू जिला न्यायालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

हालांकि, आग पर पुलिस के मौजूद होने से जल्द ही काबू पा लिया, मौके पर एक दमकल गाड़ी भी सूचना पर आ पहुंची

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पलामू: जिला व्यवहार न्यायालय (District Court) में मंगलवार को इलेक्ट्रिक बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग (Fire) लग जाने के कारण आधे घंटे तक अफरा-तफरी मच गई।

हालांकि, आग पर पुलिस के मौजूद होने से जल्द ही काबू पा लिया। मौके पर एक दमकल गाड़ी भी सूचना पर आ पहुंची। इससे पहले ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया था।

यह आग न्यायालय के निचले तले के मुख्य बरामदे में इलेक्ट्रिक बोर्ड (Electric board) में लगी थी, जिससे अधिवक्ताओं के न्यायिक अदालत में आने-जाने वालों को करीब एक घंटे तक दिक्कत हुई।

Share This Article