रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) से बुधवार को DGP अजय कुमार सिंह ने राज भवन में भेंट की ।
अधिकारियों ने ”पुलिस ड्यूटी मीट” (Police duty Meet) में सम्मिलित होने के लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया।
CID असीम विक्रांत मिंज थे मौजूद
रांची के डोरंडा स्थित पुलिस ड्यूटी मीट (Police duty Meet) झारखंड सशस्त्र पुलिस बल जैप-1 में चार अक्टूबर से सात अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर DG CID अनुराग गुप्ता और IG CID असीम विक्रांत मिंज (Asim Vikrant Minj) मौजूद थे।