गोमो जंक्शन पर जुटे हजारों कुड़मी आंदोलनकारी, ST का दर्जा मांगने के लिए…

सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी गोमो बरवाडीह डेहरी स्पेशल सवारी ट्रेन के आगे पटरी पर बैठ गए

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : झारखंड में ST का दर्जा पाने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को कुर्मी समुदाय (Kurmi community) से जुड़े अनेक संगठनों ने रेल रुको आंदोलन (Rail Roko Movement) शुरू किया।

गोमो जंक्शन पर हज़ारों की तादाद में कुड़मी समाज के लोग दोपहर 12:30 बजे एकत्रित हो गए। सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्लेटफार्म संख्या 4 पर खड़ी गोमो बरवाडीह डेहरी स्पेशल सवारी ट्रेन के आगे पटरी पर बैठ गए।

तोपचांची थाना क्षेत्र के भुइयां चितरो में जुटे लोग

बताया जाता है कि पहले कुड़मी समाज के लोगों का तोपचांची थाना क्षेत्र के भुंइया चितरो में जुटान हुआ। इसके बाद एक विशाल जुलूस गोमो जंक्शन की ओर बढ़ा।

खेशमी के रेलवे ओवरब्रिज (Railway Overbridge) के सामने पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। भीड़ के आगे पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए। जुलूस को गोमो के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे गुरूद्वारा के सामने रोकने का प्रयास किया गया।

लेकिन, यहां भी पुलिस पस्त हो गई। गोमो स्टेशन (Gomo Station) में प्लेटफार्म संख्या 2, 3 और 4 में प्रदर्शनकारी बैठ कर मांगों के समर्थन में प्रदर्शन जारी रखे रहें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article