हजारीबाग: नमन विद्या मंदिर रोड पंचशील कॉलोनी स्थित बालाजी ट्रेडर्स सेनेटरी दुकान में बीती रात चोरों (Traders Sanitary Shop Roberry) ने हाथ साफ़ कर लिया।
बता दें कि चोरों ने पांच लाख के सेनेटरी के सामान की चोरी कर ली। इस वर्ष इसी दूकान में तीसरी बार चोरी हुई है।
3 बार एक ही दूकान निशाने पर
इससे पहले 28 जनवरी 2022 को भी उनकी दुकान से ग्रिल काटकर दो लाख के छड़ की चोरी कर ली गई थी। इसी वर्ष मार्च में भी दो लाख के सेनेटरी सामान की चोरी हुई थी।
तीसरी चोरी की शिकायत मुफस्सिल थाने में की गई है। तीसरी बार चोरी होने के बाद संचालक संजय कुमार सिंह (Sanjay Kumar Singh) ने मुफस्सिल थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।