लातेहार: करमाटांड़ गांव में बीती शाम वज्रपात के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत (Thunderclap Death of Cattle) हो गई।
बता दें कि मवेशियां करमाटांड़ गांव निवासी शूकर गंझु के पुत्र प्यारी गंझु की थी। वह उन्हें जंगल की ओर चराने के लिए ले गया था।
उसी दौरान मुश्लाधार बारिश और वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मवेशियों की मौत (Cattel Death) हो गई। प्यारी गंझू ने प्रखंड के पशुपालन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है।