रांची: आद्रा मंडल में कुड़मी समाज के आंदोलन और रैक (Movement and Rack of Kudmi Community) की अनुपलब्धता की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित तीन ट्रेनों को रद्द (Trains Canceled) कर दिया गया है।
इनमें ट्रेन संख्या 08641 आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, ट्रेन संख्या 08695 बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन और ट्रेन संख्या 03598 आसनसोल-रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन हैं। तीनों आज रद्द रहेंगी।
दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया
इसके अलावा दो ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ट्रेन संख्या 18602 रांची-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ आज को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल के स्थान पर मुरी-चांडिल होकर चलेगी।
ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (Ranchi-Howrah Express Train) यात्रा आज अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल के स्थान पर मुरी-चांडिल होकर चलेगी।