लोहरदगा: DC डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (DC Dr Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में गुरुवार को आत्मा गवर्निंग बोर्ड, राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन, कार्यकारिणी समिति एवं समेकित बिरसा ग्राम योजना-सह-कृषक पाठशाला की बैठक हुई।
बैठक में कुडू प्रखंड में समेकित बिरसा ग्राम योजना-सह-कृषक पाठशाला (Integrated Birsa Gram Yojana-cum-Krishak Pathshala) के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई, जिस पर असंतोष व्यक्त किया गया।
इसमें सिटीजन फाउण्डेशन, रांची जो कार्य एजेंसी है, उसे 15 दिनों के अंदर कार्य में प्रगति लाते हुए प्रतिवेदन समर्पित किये जाने का निर्देश दिया दिया गया।
स्मार्ट एग्री ग्राम योजना अंतर्गत (Under Smart Agri Village Scheme) चयनित ग्राम में सीआरपी का चयन में नियमानुसार प्रक्रिया अपनायी गई है या नहीं, इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी और परियोजना निदेशक को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित किये जाने का निदेश दिया गया।
15 दिनों में बुआई का अधिक से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश
बैठक में आत्मा परियोजना अंतर्गत संचालित जिला प्रसार कार्य योजना-2023 की समीक्षा की गई। कृषि कार्यालय की ओर से NFSM के वार्षिक कार्य योजना पर अनुमोदन हेतु प्रस्ताव समर्पित किया गया।
कृषि विभाग की समीक्षा में वर्षापात, धान की बुआई, वैकल्पिक फसल बीज वितरण, कृषि ऋण माफी, केसीसी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम कुसुम योजना की समीक्षा की गई।
साथ ही, जो किसान धान की बुआई नहीं कर सके उनके लिए वैकल्पिक फसल (Alternative Crop) का बीज उपलब्ध कराने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को लाभुकों का लक्ष्य दिये जाने का निदेश दिया गया। 15 दिनों में बुआई का अधिक से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।