गिरिडीह: जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग के बाटी मोड़ के पास 21 जून को DY Company का पांच करोड़ रुपया लूट (Loot) लिया गया था।
इसी मामले में पुलिस ने लूटकांड मामले (Robbery cases) में लीडर खिरोधर साह उर्फ गुलाब साह और मुन्ना रविदास (Gulab Sah and Munna Ravidas) को गिरफ्तार कर लिया है। और उनके पास से 77 लाख रुपये नगद बरामद किया है। दोनों को पुलिस ने कन्याकुमारी से गिरफ्तार किया है।
पूर्व में 6 आरोपी गिरफ्तार
DY Company से लूट की घटना को गुलाब साह ने अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद गुलाब साह हजारीबाग जिले के बरही में स्थित अपने निवास पर भी पहुंचा था। लेकिन चार दिनों बाद वह फरार हो गया। जिसके बाद उसने बिहार के किसी इलाके में शरण लिया।
मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 3।24 करोड़ रूपया बरामद किया।
गिरफ्तार 6 आरोपियों में धनबाद निवासी राजेश सिंह, गोविंदपुर निवासी मो। करीम अंसारी, गोविंदपुर निवासी विनोद विश्वकर्मा और गोविंदपुर निवासी शहजाद आलम, हजारीबाग निवासी रंजीत कुमार और चतरा निवासी अजीत कुमार सिंह (Ajit Kumar Singh) शामिल है।