नई दिल्ली: भारत सरकार ने ताजा अपडेट में कनाडा की यात्रा (Canada Trip) पर जा रहे भारतीयों को अलर्ट (Alert to Indians) किया है।
बता दें कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा (Hate Crimes and Criminal Violence) को देखते हुए भारत ने बुधवार को अपने नागरिकों और वहां की यात्रा पर विचार कर रहे देश के लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने का परामर्श जारी किया है।
हालांकि भारत सरकार की कनाडा में रह रहे भारतीयों की एडवाइजरी पर अब कनाडा सरकार का लेटेस्ट Update सामने आया है, जिसमें कनाडा ने भारत की Advisory को खारिज कर दिया है।
इस संबंध में कनाडा के पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर डोमिनिक लेब्नेक (Safety Minister Dominic Lebenk) ने ओटावा में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका देश पूरी तरह से सुरक्षित है।
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
भारत के कुछ खास हिस्सों में एडवाइजरी जारी की
जिसके बाद कनाडा ने मंगलवार को अपने नागरिकों को भारत के कुछ खास हिस्सों में न जाने के लिए एडवाइजरी जारी की।
इसकी जवाबी कार्रवाई में बुधवार को भारत ने भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी कर दी। जिसे अब कनाडा सरकार ने खारिज कर दी है।
गौरतलब है कि जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Hardeep Singh Nijjar Murder ) में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट के बीच विदेश मंत्रालय (MEA) की तरफ से यह परामर्श आया है।
भारत ने मंगलवार को आरोपों को बेतुका और प्रेरित कहकर खारिज कर दिया और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित करने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।