रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने अवैध बालू खनन मामले (Illegal Sand Mining Cases) में धनबाद के पुंज सिंह उर्फ पूरण सिंह (Pooran Singh) को अरेस्ट कर लिया है।
पुंज आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डायरेक्टर है। पुंज सिंह जगनारायण सिंह और उनके बेटे सतीश कुमार के साथ मिलकर बालू का कारोबार करता है।
इसी मामले में ED जगनारायण सिंह और सतीश कुमार को पहले ही पकड़ चुकी है। पुंज सिंह को बुधवार को ED ने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
झारखंड के अलावा अन्य जगह है कारोबार
बताया जाता है कि आदित्य मल्टीकॉम का कारोबार बिहार के साथ ही झारखंड और अन्य कई प्रदेशों में फैला हुआ है।
आरोप है कि राधाचरण आदित्य मल्टीकॉम और ब्रॉडसन (Radhacharan Aditya Multicom and Broadson) के साथ मिलकर अपना सिंडिकेट चलाता था। इन कंपनियों में निवेश कर अवैध कमाई करता था।