रांची : देशभर के बुनकर, महिला और कारीगरों के सामान की मार्केट लिंकेज (Market Linkage of Women and Artisan Goods) के लिए नाबार्ड, झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार से एक अक्टूबर तक दस-दिवसीय राष्ट्रीय सिल्क प्रदर्शनी-सह-बिक्री एक्स्पो का आयोजन होगा।
यह प्रदर्शिनी ‘क्लाससिल्क एक्सपो’ (Classsilk Expo) नाम से होटल रेडिसन ब्लू में भी होगी, जिसमें कश्मीर से लेकर केरल तक के बुनकर और कारीगर हिस्सा लेंगे।
होटल रेडिसन ब्लू में इस एक्स्पो का अरुण कुमार सिंह करेंगे उद्घाटन
इस एक्सपो में बिहार से भागलपुरी तसर, कोसा और खादी सिल्क, उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी , गुजरात से बांधिनी, कच्छ कढ़ाई और पटोला, मध्य प्रदेश की चंदेरी और माहेश्वरी सिल्क, पश्चिम बंगाल का बालूचेरी, कांथा, तंगेल और जामदानी, छत्तीसगढ़ का कोसा, महाराष्ट्र से पैठणी, असम का मूंगा, कर्नाटक का मैसूर सिल्क और तमिलनाडु का कांजीवरम सिल्क, केरल से बलरामपुरम कसावु, जम्मू एवं कश्मीर के हस्तकरघा इत्यादि विभिन्न प्रकार की साड़ियों और अन्य वस्त्रों का प्रदर्शन व बिक्री किया जाएगा। साथ ही ग्राहकों के लिए विभिन्न हस्तकरघा उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे।
राज्य के विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह शुक्रवार को तीन बजे रांची स्थित होटल रेडिसन ब्लू (Hotel Radisson Blu) में इस एक्स्पो का उद्घाटन करेंगे।
इस सिल्क एक्स्पो में प्रवेश निशुल्क है। इस आयोजन से बुनकर, महिलाओं और कारीगरों को उनके उत्पादों को प्रदर्शित करने, ग्राहकों की पसंद को समझने, नई तकनीकों को सीखने, नवीन विचारों के आदान-प्रदान करने और अपनी आय को बढ़ाने के साथ-साथ विपणन कौशल को सीखने का भी अवसर प्राप्त होगा।