कोडरमा : मानव तस्करी (Human Trafficking) कर दिल्ली ले जाई जा रही तीन बच्चियों को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (Swarna Jayanti Express) के कोच संख्या B-4 से मुक्त कराया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (Swarna Jayanti Express) के कोच संख्या बी-4 में तीन बच्चियों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग (Human Trafficking) कर ले जाने की सूचना मिली थी।
गाड़ी के कोडरमा पहुंचने पर RPF and GRP ने कोच में सफर कर रहे चार यात्रियों को ट्रेन से उतर गया। एक व्यक्ति से पूछने पर उसने नाम आनंद मसीह नाग, थाना मुरहू जिला खूंटी बताया। उसके साथ तीन बच्चियों को बरामद किया गया, जो खूंटी की रहने वाली हैं।
महिला रेल कर्मी की निगरानी में RPF and GRP के संरक्षण में रखा गया
बच्चियों ने बताया कि व्यक्ति उन्हें घुमाने के लिए दिल्ली ले जा रहा है। तीनों बच्चियों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच है। इस संबंध में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को भी सूचित किया गया।
तीनों बच्चियों को महिला रेल कर्मी की निगरानी में RPF and GRP के संरक्षण में रखा गया। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के प्रतिनिधि श्रवण कुमार व पुष्पा कुमारी (Shravan Kumar and Pushpa Kumari) गुरुवार को स्टेशन पहुंचे, जहां तीनों को सुपुर्द किया गया। इस मामले की छानबीन की जा रही है।