CJI’s Reply to Lady Advocate Avoiding Argument : CJI डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) जब हल्के मूड़ में होते हैं तो उनकी कोर्ट नंबर 1 में एक अलग ही माहौल बन जाता है।
हाल ही में ऐसी एक घटना देखने को मिली। जहां CJI सुबह सुप्रीम कोर्ट आए तो अपनी कोर्ट में लिस्ट केसों की सुनवाई करने लगे।
महिला वकील बना रही थी बहाने
एक केस में उन्होंने वकीलों से अपनी बात रखने को कहा तो एक महिला वकील उनके सामने आकर बोलीं कि पासओवर (Passover) दे दीजिए।
लेडी एडवोकेट (Lady Advocate) की दलील थी कि सीनियर रास्ते में हैं। थोड़ी देर में पहुंच जाएंगे। CJI बोले कि आप बहस तो शुरू कीजिए।
मुझे पता है कि सीनियर जल्दी आने वाले हैं। वकील ने जवाब में कहा कि नहीं आप उनके आने तक दूसरे केस को सुन लीजिए। जब सीनियर आ जाएंगे तो आप इस Case को सुन लीजिएगा।
CJI की बातों से हंस पड़े लोग
CJI ने फिर से हल्के मूड़ में कहा कि आप अपनी दलील रखनी शुरू कीजिए। मुझे पता है कि सीनियर को जब ये बात पता चलेगी तो फिर वो और ज्यादा जल्दी आ जाएंगे।
फिर क्या था उसके बात कोर्ट नंबर 1 में अलग ही माहौल देखने को मिला। वहां मौजूद वकीलों और बेंच (Lawyers and the Bench) के बाकी जस्टिसेज के चेहरों पर मुस्कान छा गई।
कोर्ट रूम में मौजूद कोई भी शख्स खुलकर हंसे बिना नहीं रह सका। हो भी क्यों ना CJI ने बात इसी अंदाज में कही थी।
CJI को आया गुस्सा
CJI अक्सर ही हल्के मूड़ में नहीं होते। वो सिस्टम के खिलाफ तीखे फैसले लेने के लिए भी जाने जाते हैं। OROP के मामले में उन्होंने सरकार के शीर्ष स्तर को भी सीधे चेतावनी दे दी थी। सॉलिसिटर जनरल (Solicitor General) को उन्होंने यहां तक कह दिया था कि हमारे फैसले में रोड़ा न अटकाएं।
Top Most को भी बता दीजिएगा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला लागू नहीं किया तो वो किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं। ये एक अकेला मसला नहीं है जब वो तल्ख दिखे।
बार चीफ से भी Court Room में उनकी तकरार हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट की जमीन के मसले पर जब बार चीफ को तारीख नहीं मिली तो उन्होंने जस्टिसेज के घर तक जाने की बात कही। जिसपर CJI बुरी तरह भड़क गए।