रांची: शहर के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Ranchi Birsa Munda Airport) पर शुक्रवार को एक यात्री के समान की जांच के दौरान बैग से इंसास की गोली (INSAS bullet) बरामद की गई।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात CISF जवानों ने आरोपित को एयरपोर्ट थाना के सुपुर्द कर दिया।
बैग से इंसास राइफल की गोली बरामद हुई
मिली जानकारी के अनुसार गोली गिरिडीह निवासी विनोद यादव के बैग से बरामद की गई। बताया जा रहा है कि विनोद अपने बच्चों का इलाज कराने बंगलुरू जा रहा था।
इस दौरान एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों ने जब उसके सामानों की तलाशी ली तो उसके बैग से इंसास राइफल (Insas Rifle) की गोली बरामद हुई। DSP राजा कुमार मित्रा ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।