चाईबासा: चितरंजन रेल इंजन कारखाना हमेशा से ही देश के प्रमुख रेल इंजन निर्माताओं की सूची में अग्रणी रहा है।
गत वित्तीय वर्ष के दौरान चिरेका रेलइंजन निर्माण के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर किसी भी रेल इंजन कारख़ाना की तुलना में दुनिया में सबसे बड़ा विद्युत रेलइंजन निर्माता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।
पिछले सभी कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए चिरेका ने 1961-62 के शुरुआत काल से 25 जनवरी 2021 तक 7500वें विद्युत रेलइंजन का उत्पादन करके फिर एक नया इतिहास रचने में सफल रहा।
सदस्य (टी एंड आरएस), रेलवे बोर्ड और भारत सरकार के पदेन सचिव राजेश तिवारी, चिरेका महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप की उपस्थिति में चिरेका के परिभ्रमण के दौरान लोको साइडिंग से ऐतिहासिक 7500वें विद्युत रेलइंजन (33023) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रमुख विभागाध्यक्ष, पर्यवेक्षकगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे।