चतरा: चतरा जिले के सदर थाना पुलिस ने चोरी के बाइक (Stolen Bike) के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार चोरों में मोहम्मद आकिब, मोहम्मद दानिश और आर्यन खान शामिल है। इनके पास से काला रंग का R One Five Yamaha Bike बरामद किया गया।
चतरा SDPO अविनाश कुमार (SDPO Avinash Kumar) ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शहादत चौक के पास तीन व्यक्ति चोरी के बाइक से घूम रहे हैं।
सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया
सूचना के बाद एक टीम का गठन किया गया। शहादत चौक के पास से एक बाइक पर सवार तीन लोगाें को पकड़ा जांच करने पर बाइक चोरी का निकला।
पूछताछ में तीनों ने बताया कि बाइक हजारीबाग के लोहसिंघना क्षेत्र से चोरी कर लाया हूं। SDPO ने बताया कि मोहम्मद आकिब के खिलाफ पूर्व से आठ मामले दर्ज हैं।