Hotel Staff Killed Customer : जब कभी हम बाहर घूमने जाते हैं, और घर आने में देरी होती है। तो हम बाहर ही खाना खा लेते है।
हर कोई चाहता है कि जहां भी वह खाना खाए उनका पेट भर जाए ताकि वे कुछ देर तक निश्चिंत हो जाए। जिसके लिए लोग खाने के साथ एक से अधिक बार रायता, चटनी, सांभर (Raita, Chutney, Sambar) जैसी चीज़ों को मांग लेते हैं।
कई जगहों पर तो वेटर (Waiter) खुद आकर इन चीज़ों के लिए पूछते हैं। लेकिन तेलंगाना के हैदराबाद में एक ऐसी घटना हुई जिसके बारे में सुनकर लोगों का दिल बैठ गया।
ग्राहक की पिट-पिटकर हत्या
बता दें कि हैदराबाद के एक Restaurant में बिरयानी के साथ एक्स्ट्रा रायता (Extra Ryta) मांगना ग्राहक को भारी पड़ गया और उसकी पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी गई।
दरअसल लियाकत नाम का एक शख्स अपने दोस्तों के साथ पंजागुट्टा इलाके में मेरिडियन रेस्टोरेंट (Meridian Restaurant) में बिरयानी खाने गया था।
इस दौरान लियाकत ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों से एक्सट्रा दही रायता मांग लिया जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद लियाकत, उसके दोस्तों और रेस्टोरेंट कर्मचारियों में मारपीट (Fight Between Friends and Restaurant Employees) शुरू हो गई। मौके पर पुलिस बुलाई गई।
कैसे हुई ग्राहक की मौत?
दोनों पक्षों को पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन (Panjagutta Police Station) ले जाया गया जहां बयान दर्ज करने के दौरान लियाकत ने सीने में दर्द की शिकायत की और वहीं गिर गया।
उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मारे गए शख्स लियाकत की उम्र करीब 30 साल थी और वो चंद्रयानगुट्टा (Chandrayangutta) का रहने वाला था।
पुलिस के मुताबिक वो अपने तीन दोस्तों के साथ मेरिडियन रेस्टोरेंट (Meridian Restaurant) में बिरयानी खाने गया था जहां रायते को लेकर विवाद हो गया और फिर कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
एक अधिकारी ने बताया कि विवाद बढ़ने के बाद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। दोनों पक्षों को थाने लाया गया जहां पूछताछ हो रही थी।
हालांकि इस दौरान लियाकत को ज्यादा चोट नहीं आई थी लेकिन उसे पहले उल्टियां होने लगी और वो थाने में ही गिर गया। बाद में उसे मृत (Death) घोषित कर दिया गया।
मृतक लियाकत के परिजनों का आरोप है कि उसे अस्पताल ले जाने में देरी हुई जिस वजह से उस बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) से साफ हो जाएगा कि उसकी मौत (Death) की असली वजह क्या है।