हजारीबाग: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में सड़क हादसे में एक युवा मजदूर की मौत (Death of Young Laborer) हो गई। बता दें कि मजदूर मजदूर जसीम अंसारी (30) विष्णुगढ़ का रहने वाला था।
जो की कोल्हापुर में रहकर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन (Building Construction) का काम कर रहा था। गुरूवार को भी वह रोज़ की तरह साइट पर काम करने बाइक से जा रहा था।
उसी क्रम में बाइक को एक अनियंत्रित वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों में शोक की लहर
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया।
मृतक अपने पीछे पत्नी आसमीन खातून (Aasmeen Khatoon) समेत दो पुत्र एवं दो पुत्रियों को छोड़ गया हैं। फिलहाल, शव को पैतृक गांव लाने की कोशिशें की जा रही है।