कोडरमा: झारखंड में आर्थिक समस्या झेल रहे सैकड़ों पारा शिक्षकों का रोक दिया गया मानदेय, चार को हटाया भी गया है।
झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघ कोडरमा का प्रतिनिधिमंडल राज्य कमेटी सदस्य वीरेंद्र राय की अगुवाई में जिला शिक्षा अधीक्षक नवल किशोर प्रसाद से मिला।
पारा शिक्षकों की सेवा बहाल करने की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने जिले के पारा शिक्षकों की समस्याओं को रखा गया।
इसमें मुख्य रुप से डोमचांच प्रखंड स्थित उत्क्रमित मिडिल स्कूल नावाडीह के हटाए गए चार पारा शिक्षकों की सेवा बहाल करने की मांग की गई।
जबकि जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के मानदेय में विसंगति को अविलंब सुधारते हुए मानदेय निर्गत करने की मांग की गई।
शिक्षकों का अविलंब मानदेय भुगतान की मांग की गई
इसके साथ आर्थिक समस्या झेल रहे आधार लिंक नहीं होने की वजह से अनेकों शिक्षकों का मानदेय रोक दिया गया है, उसे अविलंब मानदेय भुगतान करवाने की मांग शामिल है।
डीएससी नवल किशोर प्रसाद ने सभी समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द उसे पूरा करने का भरोसा दिया।
फाइल को आगे बढ़ाते हुए सुधारने का दिया निर्देश
मौके पर टेट पास उत्तीर्ण पारा शिक्षकों के मानदेय में विसंगति को लेकर उन्होंने अविलंब एडीपीओ आशीष मलिक को इससे संबंधित फाइल को आगे बढ़ाते हुए सुधारने का निर्देश भी दिया।
शिक्षकों ने जिले के सभी पारा शिक्षक समुदाय की तरफ से डीएससी नवल किशोर प्रसाद को धन्यवाद दिया।
प्रतिनिधिमंडल में कैलाश राम,दामोदर यादव,रामू यादव,सुरेश रविदास,विपिन कुमार,रविकांत यादव,संजय कौशल आदि मौजूद रहे।