रांची: झारखंड में करमा पूजा के अवसर पर 25 सितंबर को एनआई एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश (Karma Puja Holiday) रहेगा।
कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग (Personnel Administrative Reforms Department of Official Language) ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दिया।
सरकारी कार्यालय में रहेगा अवकाश
पहले यह अवकाश 10 सितंबर रविवार को घोषित था लेकिन डॉक्टर रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण सोच संस्थान (Dr. Ramdayal Munda Tribal Welfare Thinking Institute) मोराबाड़ी रांची से इस बात की सूचना मिली की करमा पूजा 25 सितंबर सोमवार को मनाया जाएगा।
ऐसे में 25 सितंबर को झारखंड के सभी सरकारी कार्यालय में अवकाश रहेगा। बैंक भी बंद रहेंगे।