रांची: AJSU के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में खूंटी, बोकारो, रांची, हजारीबाग, गोड्डा जिले से आए सैकड़ों युवाओं ने पार्टी का दामन थामा (Youth Joined AJSU Party)।
समारोह को संबोधित करते हुए आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahato) ने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश के युवा परेशान हैं।
पढ़ाई पूरी करने के बाद युवा नौकरी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। सरकार ना रिक्त पदों को भर पा रही है और ना रोजगार के अन्य विकल्प पर सोच रही है।
उन्होंने पार्टी में शामिल हुए युवाओं से कहा कि युवा नेतृत्व और नवीन सोच से राज्य के नवनिर्माण के लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है।
मिस कॉल देकर करा सकते हैं पंजीकरण
राज्य के सभी युवाओं में नेतृत्व की क्षमता है, जिसे तराशने और निखारने का प्लेटफार्म आजसू देगी। पार्टी का उद्देश्य आम लोगों के बीच से नेतृत्वकर्ता तैयार करना है। युवा अपने भविष्य के साथ साथ राज्य के भविष्य के लिए भागीदार बन सकते हैं।
महाधिवेशन को लेकर महतो ने कहा कि 29, 30 सितम्बर और एक अक्टूबर को होने वाले पार्टी के केंद्रीय महाधिवेशन का लक्ष्य राज्य के लोगों को एक मंच देना और संवाद से समाधान ढूंढना है।
इस ऐतिहासिक महाधिवेशन में शामिल होने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह से 99905 99905 पर मिस कॉल देकर पंजीकरण करा सकते हैं।