रांची: ED समन के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में रिट फाइल की। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उनकी याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा था। हालांकि CM की याचिका पर शनिवार को हाईकोर्ट बंद होने से सुनवाई नहीं हो पाएगी।
वहीं दूसरी तरफ ED ने CM से चौथे समन पर पूछताछ की पूरी तैयारी की है। ED दफ्तर के बाहर सुरक्षा भी शनिवार सुबह बढ़ा दी जाएगी। हालांकि CM की उपस्थिति पर संशय है।
ED गैर जमानती वारंट लेने के लिए कोर्ट में दे सकती आवेदन
पूरे मामले में सोरेन के असहयोगात्मक रवैये पर ED गैर जमानती वारंट लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दे सकती है। ED सूत्रों की मानें तो CM के अबतक अनुपस्थित रहने को लेकर मुख्यालय स्तर पर विचार किया गया है।
गौरतलब है कि ED ने पहली बार CM को 14 अगस्त, दूसरी बार 25 अगस्त व तीसरी बार 9 सितंबर को उपस्थिति के लिए समन भेजा था। हालांकि पहले समन पर CM ने इसे गैरकानूनी बताते हुए वापस लेने का अनुरोध किया था। दूसरे समन पर उन्होंने कहा था कि वह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) गए हैं। तीसरे समन के लिए राष्ट्रपति के डिनर में जाने की वजह से CM उपस्थित नहीं हुए थे।