रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने आठवीं बोर्ड की विशेष परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। परीक्षा में करीब 15000 छात्र-छात्र शामिल हुए थे, इनमें से 7800 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग और नेतरहाट (Netarhat)आवासीय विद्यालय की तर्ज पर चाईबासा-दुमका में चल रहे आवासीय विद्यालयों के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। छठी क्लास (sixth class) के लिए प्रवेश परीक्षा ली गई थी।
इसमें 100 सीटों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आठवीं में सफल परीक्षार्थी अब हाई स्कूलों में नौवीं क्लास में नामांकन (Enrollment) ले सकेंगे।