रांची: झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू (Gangster Aman Sahu) पुलिस के लिए जेल में रहकर भी सिरदर्द बना हुआ है।
गौरतलब है कि बीते 20 अगस्त को कुख्यात अपराधी अमन साहू को चाईबासा जेल (Chaibasa Jail) शिफ्ट किया गया है।
जेल के बाहर उसके गुर्गे ऐसे-ऐसे करना में सोशल मीडिया पर कर रहे हैं कि पुलिस हैरान है। बताया जा रहा है कि गिरोह का मयंक सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है।
मयंक सिंह सोशल मीडिया पर हथियारों की तस्वीरें पोस्ट कर रहा है। उसने नेक्स्ट टारगेट लिखकर सोशल मीडिया पर एक-47, हैंड ग्रेनेड और पिस्टल (AK-47, Hand Grenade and Pistol) का फोटो शेयर किया है।
चाईबासा जेल में बंद है अमन साहू
कारोबारी को टारगेट कर रहा अमन
जेल से ही अमन साहू कारोबारियों को टारगेट कर रहा है। उसके नाम पर कारोबारियों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। उन पर गोलियां चलाईज् जा रही हैं।
इससे रांची, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, लातेहार सहित अन्य जिलों में काम करने वाले कोयला व्यवसायी (Coal businessman) भयभीत हैं।