रांची : गृह सचिव (Home Secretary) अविनाश कुमार ने रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक चौक के पास जमीन कारोबारी अवधेश कुमार पर हुई फायरिंग मामले (Awadhesh Kumar Firing Case) का संज्ञान लिया है। गृह सचिव ने DC और SSP से रिपोर्ट मांगी है।
गृह सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि घटना में संभावित अभियुक्तों के खिलाफ 107 CRPC के तहत कार्रवाई शुरू करने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है जबकि चितरंजन (अवधेश पर गोली चलाने वाला) उस इलाके का जाना-माना भू-माफिया है।
भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए
उसके खिलाफ स्थानीय थाने में एक से अधिक मामले लंबित हैं। घटना के पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने को लेकर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि बीते सात अगस्त को गृह सचिव ने DC, SSP, DSP, CO और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की थी।
बैठक के दौरान भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा था कि भू-माफियाओं और जमीन दलालों की सूची तैयार करें और उन पर कड़ी कार्रवाई करें।
इसके अलावा CO और थाना प्रभारी हर सप्ताह अंचल और थाना जाकर भू-माफिया से जुड़े मामले (Land Mafia Matters ) और महत्वपूर्ण भूमि विवाद का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।