जमशेदपुर : पुलिस ने तीन बदमाशों को दो अलग मामलों (Three Miscreants in Two Separate Cases) में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पहला मामला
सीतारामडेरा पुलिस (Sitaramdera Police) ने लूट की योजना बना रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में सचिन सिंह और करण भुइयां का नाम शामिल है।
पुलिस ने दोनों के पास से देसी पिस्टल भी बरामद किया है। दोनों पूर्व में भी आर्म्स एक्ट और NDPS एक्ट (Arms Act and NDPS Act) जैसे मामले में जेल जा चुके है।
दूसरा मामला
आजादनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की स्कूटी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया।
बता दें कि गिरफ्तार आसिफ हुसैन की तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल (Loaded country pistol) बरामद हुआ। आसिफ बीते दिनों आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गए अफसर का भाई है।