जयपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दोपहर करीब 12 बजे महारानी कॉलेज (Maharani College) पहुंचे। राहुल गांधी ने यहां छात्राओं से बातचीत की और फिर एक छात्रा के साथ स्कूटर पर यात्रा की।
जयपुर में कांग्रेस नेता ने एक लड़की के स्कूटर पर पीछे बैठकर सवारी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने भी Video Post किया है और कैप्शन दिया है, ‘राजस्थान में जन नायक।’
राहुल गांधी का स्वागत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार सुबह करीब 7 बजे जयपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने जयपुर में नए कांग्रेस मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी।