Bihar Inter Level CCE Recruitment : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission) ने सेकेंड इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2023 है।
आवेदन शुल्क
बिहार सहित अन्य राज्यों (पुरुष/महिला)/सामान्य/EBC /BC वर्ग के आवेदकों को 540 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि SC/ST/PWD/महिला वर्ग के आवेदकों को 135 रुपये का शुल्क देना होगा।
कैसे करें आवेदन
1. सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होमपेज पर BSSC इंटर लेवल CCE Recruitment Link पर क्लिक करें।
3. खुद को रजिस्टर्ड करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
4. अब मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसके बाद आवेदन सबमिट करने के बाद Application Form का प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें।
शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान व स्कूल शिक्ष बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले या इंटर लेवल एग्जामिनेशन (Inter Level Examination) पास करने उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
BSSC इंटर लेवल भर्ती (BSSC Inter Level Recruitment) के लिए आवेदन करने के लिए 1 अगस्त 2023 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए।
अधिकतम आयु में रिजर्व कैटगेरी (Reserve Category) के उम्मीदवारों को बिहार राज्य के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
कैसा होगा चयन
बिहार BSSC इंटर लेवल भर्ती 2023 (BSSC Inter Level Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।