गोड्डा: जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहरा टोला गांव के पंजाबी राय (35) और मुन्ना राय (32) गांव के ही शीतली नदी में शनिवार शाम मछली (Fish) पकड़ने गए थे।
इसी बीच एक मृत मवेशी आ कर फंस गया। दोनों उसे हटाने के लिए नदी में कूद गए। इसके बाद काफी देर तक निकल नहीं पाए (Drawing Death)।
शव पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया
नदी से काफी देर तक बाहर नहीं आने पर पंजाबी राय का बेटा चिल्लाने। आसपास व ग्रामीण जुट गए। देर शाम होने के कारण रविवार सुबह दोनों का शव (Dead Body) पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया।