बोकारो : चास के गुरुद्वारा के पीछे वाली कॉलोनी में एक युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या (Consuming Pesticides Suicide) कर ली। जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में रांची के रिम्स लेकर गए।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत (Death) हो गई। बता दें कि मृतक शंकु झा (38) के कमरे से परिजनों को सुसाइड नोट भी मिला है।
परिजन शव लेकर चास पहुंचे
परिजनों ने बताया कि शंकु कुछ दिनों से काफी तनाव में था। और परिजनों से भी कम बात चीत करता था। घटना के दिन सुबह से उसने भोजन नहीं किया था और रात में कीटनाशक खा ली।
जब उसकी हालत गंभीर हो गई, तो परिजन उसे चास के अस्पताल ले गए जहां से उसे रांची भेजा गया। मौत के बाद परिजन शव लेकर चास पहुंचे।