हजारीबाग: हजारीबाग में खान निरीक्षक, ACF हजारीबाग और बड़कागांव और सदर प्रक्षेत्र के वनकर्मियों का संयुक्त जांच अभियान (Joint Investigation Operation) खनन टास्क फोर्स (Mining Task Force) की ओर से जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया।
जांच अभियान के दौरान हाईवा नंबर JH02AR9629, JH02AP2423 और JH02AX1633 जब्त किया गया।
मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज
बता दें कि तीनों हाईवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुकुंदगंज चौक के पास बड़कागांव की ओर से आ रही थी। इन तीनों हाईवा की मदद से अवैध रूप से बालू का परिवहन (Sand Transportation) किया जा रहा था।
वहानों के साथ दो वाहन चालक दुलारचंद्र कुमार मेहता और रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ बालू कारोबारी यदु प्रसाद दांगी और अनिल कुमार के ऊपर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।।