रांची: जिले के बरवादाग निवासी रौशन लोहरा से शनिवार को एक लाख रुपये की साइबर ठगी (Cyber Fraud) की गयी। रौशन लोहरा वर्तमान में हेसल में रहता है।
इस मामले में रविवार को रौशन लोहरा ने अनगड़ा थाने व साइबर थाना रांची में इसकी शिकायत की है।
फोनकर होप डिस्क एप डाउनलोड करने को कहा
बताया जाता है कि शनिवार को भीष्मा लोहरा ने अपने बंद टाटा स्काई चैनल (Tata Sky Channel) को चालू कराने के लिए कस्टमर केयर में बात की।
इसके बाद से कस्टमर केयर के नाम से एक व्यक्ति ने फोनकर होप डिस्क एप डाउनलोड (Hope Disk App Download) करने को कहा। जैसे ही रौशन ने होप डिस्क को डाउनलोड किया मोबाइल हैंग कर गया।
साइबर ठगों के नियंत्रण में मोबाइल आ गया। इसके बाद रौशन के PNB बैंक के खाते में जमा 99,201 रुपये की निकासी कर ली गयी।