रांची : बंगाल की खाड़ी में बने मध्यम दर्जे के दबाव और मानसून (Monsoon) के एक्टिव मिजाज की वजह से झारखंड के लगभग सभी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) हो रही है।
सोमवार को कहीं काम कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। मंगलवार को भी इसी प्रकार की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। मंगलवार के लिए राज्य में Yellow Alert जारी किया गया है।
कई हिस्सों में वज्रपात की संभावना है। बुधवार को उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
रांची में अब तक 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है। झारखंड के 24 में से 8 जिलों में अब तक सामान्य बारिश हुई है। 15 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई।
गोड्डा के पथरगामा में सबसे ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गोड्डा जिले के पथरगामा में 57.2 मिलीमीटर हुई। राजमहल में 45.2, महरो में 30.8, रायडीह में 30.2, सिकटिया में 28, डुमरी में 26.7, साहिबगंज में 20 और जमशेदपुर में 13.2 मिलीमीटर बारिश हुई। लोहरदगा में 6.5, मंझारी में 6, गोमिया में 5.6, बरही में 5.4, खूंटी में 3, कांके में 3, कोडरमा में 1.8 और डालटनगंज में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।