रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए अधीनस्थ पदाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निराकरण करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) के तत्वावधान में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने लोगों के आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए विशेष टिप्पणी के साथ त्वरित लिखित रूप से भी संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश देने का कार्य किया।
जन-सुनवाई कार्यक्रम में रांची, गुमला, गिरिडीह बोकारो, रामगढ़ जिला के विभिन्न प्रखंडों से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।
राकेश सिन्हा ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का काम किया
जनसमस्या में मुख्य रूप से कैंसर पीड़ित, दिव्यांग, बर्खास्त पुलिस कर्मियों की पुर्ननियुक्ति, दाखिल खारिज, राशन कार्ड, सड़क निर्माण, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए स्थायी आवास निर्माण एवं जल संसाधन विभाग के अनुबंधित कर्मियों ने अपनी अवधि विस्तार के संदर्भ मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा (Rakesh Sinha) ने बताया कि जन सुनवाई कार्यक्रम में आये सभी लोगों के आवेदन पर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का काम किया और अविलंब समस्याओं के निष्पादन का निर्देश दिया।