जमशेदपुर: साक्ची में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को शहरी क्षेत्र के निजी एवं सरकारी विद्यालय के प्राचार्यों के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 को लेकर बैठक आहूत किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जमशेदपुर शहर पहला स्थान पर रहे इसके लिए महत्वपूर्ण है कि शहर के सभी जागरूक नागरिक अपनी सहभागिता दिखाते हुए अपना फीडबैक दें।
उन्होंने सभी प्राचार्यों से अपील करते हुए अपने विद्यालय के 18 वर्ष से उपर के बच्चे तथा बच्चों के माध्यम से उनके माता पिता को स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
जमशेदपुर को गौरवान्वित करने के लिए हम सभी को वोटिंग करना है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम आता है तो आगे आने वाले साल में उस स्थान को बरकरार रखने के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ेगी तथा आपका शहर साफ-सफाई में नित नए सोपान गढ़ेगा जिससे आप भी गर्व से कह सकेंगे कि हम झारखंड के सबसे स्वच्छ शहर में रहते हैं।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए सर्वे का कार्य शुरू है, जिसमें शहर के नागरिक भी अपनी सहभागिता दिखाते हुए अपने शहर को नंबर 1 बना सकते हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की मार्गदर्शिका के अनुसार नागरिक प्रतिक्रिया या सिटिज़न फीडबैक के अंतर्गत 600 अंक निर्धारित है।
नागरिक प्रतिक्रिया की समय अवधि 1 जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 तक निर्धारित किया गया है।
उन्हें बताया गया कि सिटिजन फीडबैक के माध्यस से वे अपना महत्वपूर्ण वोट अपने शहर की साफ-सफाई कार्य एवं स्वच्छता को लेकर दे सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर से 2021 टवजमथ्वतल्वनतब्पजल एप डाउनलोड करना होगा जहां वे आसानी से अपना फीडबैक दे सकते हैं।