रांची : BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Deen Dayal Upadhyay) का एकात्म मानववाद दर्शन प्राणिमात्र के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।
इसी में अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत का मंत्र समाहित है। बाबूलाल मरांडी सोमवार को प्रदेश कार्यालय में स्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद बोल रहे थे।
PM विश्वकर्मा योजना सभी अंत्योदय को समर्पित
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सबका साथ सबका अंत्योदय का ही सहज सरल रूप है। भाजपा सरकार अपने प्रेरणा पुंज महामानव दीनदयाल जी के सपनों को साकार करने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, दलित वंचित समाज के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर तेजी से अंत्योदय के संकल्प को सिद्धि में बदल रही है।
उन्होंने कहा कि जनधन खाता, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, उज्जवला गैस योजना, आयुष्मान भारत योजना, PM विश्वकर्मा योजना सभी अंत्योदय को समर्पित है।
जाति के नाम पर वोट मांगना स्वीकारा नहीं
मरांडी ने कहा कि दीनदयाल जी के चिंतन को मजबूती प्रदान करते हुए भारत तेजी से विश्व का अग्रणी विकसित देश बनेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने कहा कि दीनदयाल जी कभी विचारों से डिगे नहीं।
उन्होंने चुनाव हार जाना स्वीकार किया लेकिन जाति के नाम पर वोट मांगना नहीं स्वीकारा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार दीनदयाल जी (Deendayal ji) के विचारों का अनुसरण कर रही है।