रांची: रांची के पुंदाग ओपी की पुलिस ने चोरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार (Robbery Theft) किया है। गिरफ्तार आरोपितों में सद्दाम अंसारी और कमरूल अंसारी (Saddam Ansari and Kamrul Ansari) शामिल है।
सद्दाम खेत मुहल्ला और कमरूल ISM चौक पुंदाग का रहनेवाला है। दोनों के पास चोरी किये गए समान बरामद किए गए है।
तार और प्लंबिंग के सामान की चोरी
DSP यशोधरा ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने पुंदाग ISS चौक के पास स्थित रहने वाले उदय शंकर प्रसाद के घर से 23 सितम्बर को कुछ दिन पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दोनों ने इनके घर से तार और प्लंबिंग के सामान की चोरी की थी।