जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत ईसीसी फ्लैट संख्या 213 बी में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
जब परिजनों ने उसके कमरे का दरवाज़ा खोलना चाहा, तो अन्दर से बंद पाया। जिसके बाद परिजनों ने उसे कमरे का दरवाज़ा तोड़ दिया।
और नाबालिग लड़की को ओढ़नी के सहारे लटकता पाया। जिसके बाद उसे उतारकर तुरंत TMH ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पढाई को लेकर परेशान थी मृतका
कदमा निवासी कुणाल शाह की बेटी नेहल शाह (16) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। बता दें कि कुणाल शाह टाटा स्टील कर्मी हैं। नेहल जुस्को स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी।
कुणाल ने पुलिस को बताया कि बेटी पढ़ाई को लेकर कुछ दिनों से परेशान थी। घटना के समय वह घर पर अकेली थी। उसकी माँ और छोटी बहन बाजार गई थी।