रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के चौथे समन के मुताबिक 23 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को जमीन घोटाला मामले (Land Scam Cases) में पेश होना था।
इसी दिन उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की है। इस बीच ED की ओर से मंगलवार को उन्हें पांचवा समन जारी किया गया है, जिसके मुताबिक 4 अक्टूबर को उन्हें पेश होना है।
हाई कोर्ट में अब तक सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुआ है मामला
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 23 सितंबर को ईडी को एक पत्र भी भेजा था, जिसमें अनुरोध किया गया था कि जब तक झारखंड हाई कोर्ट समन को रद्द करने के लिए दायर उनकी याचिका पर अपना फैसला नहीं सुना देता, तब तक समन पर रोक लगाई जाए। हाई कोर्ट (High Court) ने अभी तक मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं किया है।