हजारीबाग: इचाक प्रखंड के नावाडीह में वज्रपात से एक ग्रामीण कारू यादव (45) की मौत (Lightning Death) हो गई। इसी को लेकर परिजनों ने बताया कि वह मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया था।
घटना की सूचना पुलिस को दी
लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा, जिसके बाद अगली सुबह परिजन उसे ढूंढने के लिए जंगल गए। जहां कारू पांडेतरी मृत अवस्था में मिला।
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इचाक पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।