Manish Kashyap Viral Video : यूट्यूबर मनीष कश्यप (Youtuber Manish Kashyap) ने 6 महीने के बाद अपनी चुप्पी तोड़ दी। वे उस वक्त आग बबूला हो गये जब उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।
गिरफ्तार होने के बाद पहली बार मनीष कश्यप ने ना सिर्फ बिहार सरकार (Bihar Government) पर हमला बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार पर निशाना साधा।
मनीष कश्यप चिंगारी है जो नीतीश लालू की राजनीति का अन्त कर देगी
अपने निर्दोष बच्चे के लिए एक माँ रोती है तो उसका साथ ईश्वर भी देता है मनीष कश्यप का गुनाह इतना…. उसने मजलूमों की आवाज़ बना pic.twitter.com/Nu6CfhpU5a— קאנטי 🌺🌺 אריה (@SiddhisriVerma) September 22, 2023
मनीष कश्यप ने तोड़ी चुप्पी
पटना में कोर्ट में पेशी के लाए गए मनीष कश्यप ने कहा कि मैं छः महीने से चुप था लेकिन अब हद्द हो गई है। मुझे नशेड़ियों और भंगेड़ियों (Drug Addicts and Scoundrels) के बीच रखा जाता है।
वो धुआं मेरे मुंह पर छोड़ते हैं, इससे मेरे सिर में दर्द होने लगता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि जितने में सिंगल और डबल स्टार अधिकारी (Single and Double Star Officer) हैं वो भ्रष्ट हैं।
Can't prosecute journos even if report false: Supreme Court
Manish Kashyap is the exception because he is Hindu. He is fighting against the all odds!
Time will change! Things will turn around. pic.twitter.com/IubocpbnCp
— BALA (@erbmjha) September 22, 2023
‘मेरे दादाजी चीन से लड़े वो नहीं डरे’
मनीष कश्यप ने कहा कि एक दिन हम सरकार बनायेंगे और चलाएंगे। हम दिखाएंगे कि किस तरह सरकार चलाई जाती है। बिहार में हर मां और बाप परेशान हैं, बिहार को बदलना है।
मनीष कश्यप ने कहा कि मेरे ऊपर एक नहीं दस FIR करवा दें लेकिन फौजी का बेटा हूं, मैं नहीं डरूंगा नहीं।
मेरे दादाजी चीन से लड़े वो नहीं डरे, पिता जी पाकिस्तान से लड़े वो नहीं डरे तो हम आजाद भारत के आजाद बिहार में नेता से डरेंगे। ये हथकड़ी ईमानदार आदमी के हाथ में लगी है।
मनीष कश्यप का वीडियो (Manish Kashyap Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर कुछ लोग कह रहे हैं कि मनीष कश्यप ने बिहार के जेलों की पोल खोल दी है तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि मनीष कश्यप की अकड़ अभी भी कम नहीं हुई है।
इंसाफ में देर है पर अंधेर नहीं
अनुराग (Anurag) ने लिखा, ‘इंसाफ मिलने में देरी भले होगी, पर अंधेर नहीं होगा!’ विमल कुमार ने लिखा, ‘एक सच्चा इन्सान ही इस तरह से दहाड़ सकता है। मैं इनके साहस को सलाम करता हूं।’
एक Twitter User ने लिखा, ‘बिहार की राजनीति में जल्द ही भूचाल आने वाला है।’ एक ने लिखा, ‘जरूरी नहीं है कि अगर पिता फौज में रहे हों तो बेटा देशभक्त निकले।’
सारा किया धरा भाजपा का
डॉ गौरव कुमार (Dr Gaurav Kumar) ने लिखा, ‘गलती को गलती ना मान कर उस पर घमंड करने से इंसान बर्बाद ही होता जाता है। ये बात मनीष को कौन समझाये।’
राकेश रंजन (Rakesh Ranjan) ने लिखा, ‘मनीष कश्यप की मंशा साफ है, देखना भाजपा जल्द इसको अपने पार्टी में लेगी।’ एक ने लिखा, ‘ये तो बेकार में राजद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जबकि सारा किया धरा भाजपा का है।’