Canada Helping Ukraine : कनाडा और भारत के बीच का तनाव (Tension between Canada and India) बढ़ता ही जा रहा है।
इसी बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने यूक्रेन के लिए सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता सहित कई समर्थन उपायों की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने युद्ध छेड़ने के लिए रूस को दंडित किए जाने पर जोर दिया।
65 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता
ट्रूडो ने कहा कि कनाडा और यूक्रेन रूसी संपत्तियों (Canada and Ukraine Russian Assets) की जब्ती का अध्ययन करने के लिए G7 भागीदारों के साथ एक कार्य समूह गठित करने पर सहमत हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कनाडा ने 63 रूसी व्यक्तियों और संस्थाओं को भी देश की प्रतिबंध सूची में जोड़ा है।
ट्रूडो ने कहा कि यूक्रेन के साथ खड़े रहने की कनाडा की प्रतिबद्धता के तहत देश अगले तीन वर्षों में कीव को 65 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता उपलब्ध कराएगा। कनाडा ने Ukraine को अन्य सैन्य साजो-सामान देने की भी प्रतिबद्धता जताई है।
जस्टिन ट्रूडो का हर फैसला वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का हर फैसला वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित होता है। यही कारण है कि उन्होंने तीन महीने पहले खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Terrorist Hardeep Singh Nijjar Murder) का आरोप भारत पर लगाया है। उन्होंने कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या का संबंध भारत से जोड़ा।
इसके जवाब में भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए तत्काल प्रभाव से वीजा सर्विस (Visa Service) को भी बंद कर दिया है।