रांची : फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन के अध्यक्ष दीपेश निराला और महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह (Deepesh Nirala and General Secretary Satyendra Prasad Singh) ने मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को मंगलवार को पत्र लिखकर राज्य के व्यापारी, उद्यमी एवं प्रोफेशनल की सुरक्षा सुनिश्चित करवाते हुए राज्य की बिगड़ी विधि-व्यवस्था को संधारित करवाने का आग्रह किया है।
तत्काल लगाम लगाने की मांग की गई
पत्र में कहा गया है कि विगत छह महीने में झारखंड में 23 कारोबारियों की हत्या (Murder of Businessmen) कर दी गई है, जिसमें नौ कारोबारियों ने तो पुलिस को इस बाबत अग्रिम सूचना देकर अपने प्राणों के रक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की थी लेकिन इस पर पुलिस कुछ नहीं कर पाई और अंत में उन कारोबारियों की हत्या कर दी गई, जोकि काफी निंदनीय कृत्य है।
उन्होंने लिखा है कि ऐसे भय के माहौल में कैसे कोई सुगमता से व्यापार कर सकता है? व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स के साथ विभिन्न प्रकार के क्राइम घटित हो रहे हैं, जिसमें धमकी, रंगदारी, लूट, चोरी, डकैती, साइबर क्राइम, किडनैपिंग, हत्या इत्यादि प्रमुख हैं, जिन पर तत्काल लगाम लगाने की मांग की गई है।